April 30, 2025

चंबा से चामुंडा रूट पर बस सेवा शुरु- विधायक नीरज नैय्यर

0

चंबा से कटड़ा के लिए बस सेवा भी की गई शुरु

बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

चंबा ,1 मार्च


विधानसभा क्षेत्र चंबा के सदर विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से चामुंडा रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 1 दिन छोड़कर चंबा से कटड़ा के लिए भी बस सेवा निगम द्वारा आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चंबा से कटड़ा रूट कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है। इन दोनों बस रूटों के सुचारू होने से समस्त जिला के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी ।


उन्होंने बताया कि चंबा – चामुंडा रूट पर निगम की बस चंबा से सुबह 4:35 बजे रवाना होगी और चामुंडा 11:20 बजे पहुंचेगी तथा चामुंडा से दोपहर 2:40 बजे से रवाना होकर रात 10:00 बजे चंबा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 1 दिन छोड़कर चंबा से कटड़ा जाने वाली बस चंबा से सुबह 7:30 चलेगी और कटड़ा शाम 7:00 बजे पहुंचेगी तथा दूसरे दिन सुबह कटड़ा से 6:00 बजे से रवाना होकर शाम 5:30 चंबा पहुंचेगी।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों एवं पर्यटकों को सुविधाजनक, सुरक्षित, आरामदेय एवं पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *