Site icon NewSuperBharat

खड़ी बस से टकराई बाइक, एक कि मौत

हमीरपुर ,12 फरवरी ,चौहान


बिझड़ी – धगोटा  रोड पर पैरवी के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया।   बाइक पर जा रहे प्रवासियों की मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी बस से टकराने से  से एक व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंगा पुत्र महाजन उम्र 18 निवासी बिहार जो कि बिझडी  से  धगोटा  तरफ जा रहा था की अचानक उसकी बाइक  खड़ी बस से बाइक टकराने से उसकी मृत्यु हो गई । डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि पैरवी के पास खड़ी बस से बाइक टकराने से एक प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।  बाइक पर बैठे दो  युवकों को मामूली चोटे आई है बाइक पर क्षमता  से अधिक सवारियां बैठी थी।

Exit mobile version