May 4, 2025

Subhash Park की झील में बोटिंग सुविधा जनता को समर्पित, गृह मंत्री ने life jacket पहन की boating

0

अम्बाला / 30 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार शाम भारी जनसमूह के बीच अम्बाला छावनी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क की झील में बोटिंग सुविधा जनता को समर्पित की। उन्होंने विधिवत तौर पर बोटिंग सुविधा की शुरूआत की और लाइफ जैकेट पहन अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ झील में बोटिंग की।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि जिस स्थान पर अब सुभाष पार्क बना है, पहले यह अम्बाला का सबसे गंदा स्थान हुआ करता था, जहां पर सारा कूड़ा कर्कट लाकर डाला जाता था। मगर, अब इस स्थान पर आज हरियाणा का सबसे सुंदर पार्क बनकर तैयार है। श्री विज ने कहा कि ‘मुझे 22 साल लगे इस पार्क के लिए संघर्ष करने के लिए’।

यहां अब सुंदर पार्क है और आज इस पार्क में नौका विहार आरंभ की गई है जिसका लोग भरपूर आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पार्क की झील में लोग बोटिंग कर फव्वारों के बीच खूबसूरत नजारे निहार सकेंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शीघ्र ही सुभाष पार्क में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि लगभग 29 करोड़ की लागत से गत वर्ष सुभाष पार्क को नए सिरे से बनाया गया था।

जब सरकार ही नहीं आनी तो हुड्डा जो भी कहे, क्या फर्क पड़ता है:-अनिल विज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन दिये जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हुड्डा की सरकार ही नहीं आनी तो चाहे हुड्डा 6 हजार कहें या फिर 6 लाख कहें, इससे क्या फर्क पड़ता है।

आप पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर गृह मंत्री श्री विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इधर-उधर से रिजेक्टिड माल एकत्रित किया हुआ है, उनमें सहनशीलता नहीं और सुनने की शक्ति नहीं है। बाते तो वह बहुत बड़ी बड़ी करते हैं, मगर किसी को धमकी देना ठीक नहीं है।

पंजाबी गायक सिधु मूसेवाला की हत्या के मामले पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सिक्योरिटी वापिस लेने का काम किया है, सबसे पहले वो गुनाहगार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, केस दर्ज होना चाहिए। जिसने भी धमकी को बिना देखने सिक्योरिटी वापस ली वह इस हत्या का जिम्मेदार है।

गृह मंत्री के साथ डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ बोटिंग की

गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी विक्रम सिंह, एडीसी सचित गुप्ता के अलावा भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, अजय पराशर, सुभाष पार्क कमेटी के चेयरमैन संजीव वालिया आदि के साथ बोटिंग सुविधा का भरपूर आनंद लिया। बोटिंग के दौरान झील के किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग ‘अनिल विज जिंदाबाद’  के नारे लगा रहे थे। गृह मंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।  

यह लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर सुभाष पार्क कमेटी चेयरमैन संजीव वालिया, एडी गांधी, नवल सूद, जसवंत जैन, एसएस सहगल, बीएस बिंद्रा, सुरेंद्र सहगल गोपी के अलावा कपिल विज, निगम कमीश्नर वीरेन्द्र लाठर, सुरेंद्र तिवारी, दीपक भसीन, रवि सहगल, आशीष गुलाटी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *