Site icon NewSuperBharat

महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी में रक्त दान शिविर का आयोजन

अम्बाला / 6 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

एक रक्त उपहार, एक मुस्कान उपहार के उद्देश्य से आज महर्षि मारकंडेश्वर डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मुलाना में एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूनिवर्सिटी के कुलपति तरसेम कुमार गर्ग व कोषाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग के निर्देशानुसार किया गया।

इस शिविर का सम्पूर्ण कार्यभार एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनटोर डॉ. करण अग्रवाल ने संभाला। इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य अथिति प्रौ0 जेके शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर व डॉ. राजेश खंन्ना प्रोफेसर मैकेनिकल विभाग के द्वारा किया गया। इस शिविर में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभिन्न विभागों के अनेकों छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में रक्तदान करने से पहले रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

इस शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर एचडीएफसी बैंक, बराड़ा के सहयोग से किया गया। एचडीएफसी बैंक बराड़ा  की ओर से अंकुर गुलाटी, प्रबंधक उपस्थित रहे। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनटोर डॉ. करण अग्रवाल ने अंकुर गुलाटी का धन्यवाद किया। इस शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें मनीष, वंशिता, सूर्या, आदित्य राज ने एहम भुमिका निभाई।

Exit mobile version