ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का सांसद रतन लाल कटारिया ने किया शुभारम्भ

नारायणगढ़ / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का जो अभियान चलाया है उससे समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। सांसद आज सैनी धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के शुभारम्भ एवं अवलोकन उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सांसद रतन लाल कटारिया ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सैनी सभा का भी सहयोग रहा।
सांसद ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेले स्वाथ्य सेवाओं को ऊपर उठाने में लाभकारी हैं। यह मेले लगातार लगाए जा रहे हैं और भविष्य में ऐसे मेले लगते रहेंगें। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचें यही सरकार का लक्ष्य है। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है उसी कड़ी में यहां पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया है।
सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन द्वारा बेहतरीन इन्तजाम किया गया है। जिसके लिए उन्होंने एसडीएम नीरज तथा स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत आज कोरोना व अन्य बिमारियों को लेकर सचेत है और आज पूरे विश्व में भारत का नाम है। इंग्लैड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत आज विश्व की आर्थिक पावर बन रहा है। जिन देशों ने कभी सैकड़ों सालों तक भारत पर राज किया आज वह देश भारत से अपेक्षा कर रहे हैं।
कोरोना काल से भारत 80 करोड जरूरतमंद लोगों को अन्न प्रदान कर रहा हैं। श्रीलंका में मंहगाई का क्या हाल हो रहा है दुनिया में मंहगाई का तांडव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज भारत पूरे विश्व को अन्न व दवाईयां सप्लाई कर सकता है। कल तक जो भारत दूसरे देशों की ओर मदद के लिए ताकता था, आज वह दूसरे देशों को अनाज व दवाईयां दे रहा है। हुनर में भी भारत अव्वल है। गुगल, फेसबुक व अन्य बड़ी कम्पनियों के सीईओ आज हिदुस्तानी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि देश का एक भी व्यक्ति स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं से वंचित ना रहे। आयुष्मान भारत योजना का लाभ योग्य पात्रों को मिल रहा है तथा आने वाले समय में सभी जरूरतमंदों को मिलेगा।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश जिस प्रकार से उभरा है, उसमें जनभागीदारी का महत्वपूर्ण रोल रहा है। उसमें स्वास्थ्य से जुड़े हुए सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए श्री कटारिया ने उन्हें नमन किया और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में स्वास्थ्य ढांचा बहुत तीव्र गति से बढा है, जिसे आगे भी निरंतर बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाले 10 वर्षों में हम देश में रिकॉर्ड डॉक्टर तैयार करने वाले हैं, मोदी जी का सपना है कि देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए ताकि हर गरीब व्यक्ति को भी स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं प्राप्त हो सके। श्री कटारिया ने कहा कि संयमित भोजन करना आज के जीवन की नितांत आवश्यकता बन गई है। आज पूरा देश योग एवं आयुर्वेद को स्वीकार कर रहा है्र। भारत की पारंपरिक आयुर्वेदिक पद्धतियां विश्व के सामने मिसाल बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना आदि से गरीबों का इलाज पर होने वाला लाखों रुपए का खर्च बचाया है, चिकित्सा क्षेत्र में जितनी भी योजनाएं सरकार ने प्रारंभ की है उनका प्रमुख उद्देश्य सस्ता व उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देना रहा है, ताकि गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहे, जिससे गरीबों का देश की व्यवस्था में भरोसा और विश्वास बढ़ा है।
श्री कटारिया ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें कोविड-19 के साथ चलते हुए जीने का हुनर सीखना होगा। मास्क लगाना, घर में प्रॉपर वेंटीलेशन का प्रबंध करना और कोविड-19 से निपटने के लिए जो प्रोटोकॉल है उनका पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के वैक्सीन निर्माता विभिन्न लांच की गई वैक्सीन के बारे में अध्ययन कराएं और अपने बूस्टर प्लान को रीइवेलुएट करें और गंभीर इंफेक्शन से निपटने के लिए कोई रणनीति बनाएं। कोविड-19 के विभिन्न स्वरूप बड़े बहरूपिया किस्म के हैं, वह किसी न किसी रूप में हमें परेशान करते रहेंगे इसलिए हम और सावधान रहने की जरूरत है।