इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश कि अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा आज जरुरत मंदों को कम्बल और गर्म कपड़े किये वितरित

बिलासपुर / 27 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश कि अस्पताल कल्याण शाखा द्वारा आज जरुरत मंदों को कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये गये।
इस अवसर पर अस्पताल कल्याण शाखा कि अध्यक्ष अनुपमा राय ने बताया कि इस अभियान को निरन्तर जारी रखा जायेगा।
उन्होंने संपन्न वर्ग से अपील कि की वे अपने अच्छे धुले हुए गर्म वस्त्रों और कम्बलों को रेडक्रॉस सोसाइटी को दान करें ताकि वे जरुरत मंदों तक उसे पंहुचा सके।
इस अवसर पर सुशील पुण्डीर, सचिव रेड क्रॉस अमित कुमार, अनिश ठाकुर, अजय उपाध्याय, सुनील ठाकुर, निखिल, मनीषा अमिता और रंजना ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग किया।