Site icon NewSuperBharat

जनता के सामने आई बागी विधायकों की सच्चाई : CM

शिमला / 6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बीके. यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उन्हें कितने पैसे दिए गए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM सुक्खू) पत्रकारों से बातचीत में बागी विधायकों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए.

बागी विधायकों के मानहानि केस को लेकर सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायकों को 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया और उनके नेताओं को कितना पैसा मिला इसकी जांच चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी आत्मा नहीं बल्कि धनात्मा की आत्मा बेची है.

सीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश बागी विधायकों ने की और जो जनता द्वारा चुनकर आते हैं और नोट के दम पर इस्तीफा देते है, वह क्यों देते है। इसके राज को जनता के सामने लाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चौदह महीने उनके एक्सीईन, एसडीएम के माध्यम से लाखों रूपये के काम हुए है लेकिन एक शाम को डिनर करते है और सुबह अपनी धनआत्मा को बेच देते है।

Exit mobile version