Site icon NewSuperBharat

बीजेपी ने किया हिमाचल का बेड़ा गर्क,व्यवस्था का भी पीटा सियापा’: सुक्खू

शिमला / 3 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश का बेड़ा गर्क हुआ। बीजेपी ने व्यवस्था का भी सियापा पीट दिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल रहा।

CM सुक्खू ने आगे कहा कि हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियों में धांधली हुई। इन मामलों में 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी हर एंगल से जांच कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

Exit mobile version