Site icon NewSuperBharat

देविंदर भुट्टो का मेहतपुर पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपाईओ ने किया जोरदार स्वागत

ऊना, 26 मार्च ( राजन चब्बा )

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने एवं आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रत्याशी घोषित किए जाने पर देविंदर कुमार (भुट्टो) के सम्मान में कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूरकलां में आयोजित समारोह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में भाग लिया।

इस मोके पर उनके साथ ऊना सदर से भाजपा विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, हरोली से भाजपा नेता प्रो राम कुमार, भाजपा नेता बलराम बबलू सहित अनेक बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। देविंदर भुट्टो का इससे पहले हिमाचल के प्रवेश द्वार मेहतपुर पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपाईओ ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर जय राम ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी के सभी साथियों से मेरा यही आग्रह है कि अपने इस जोश और एकजुटता के साथ भाई देविंदर भुट्टो की ऐतिहासिक जीत के लिए धरातल पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी की निष्ठा, समर्पण, मेहनत और देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से कुटलेहड़ में बड़ी जीत के साथ ‘‘कमल’’ खिलेगा। इस मोके पर उन्होंनेदेविंदर भुट्टो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Exit mobile version