Site icon NewSuperBharat

उखली में मनाया बेटियों का जन्मदिन, पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई

हमीरपुर / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पर्व के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत उखली में एक दिवसीय पोषण शिविर आयोजित किया गया। इसमें पंचायत प्रधान भोली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया तथा पोषण पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल, पंचायत निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल और स्वास्थ्य शिक्षक अमरजीत शर्मा ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान पोषण पर आधारित प्रश्नोत्तरी करवाई गई। इसके अलावा बालिकाओं का संयुक्त रूप से जन्मदिन मनाया गया, छह माह के शिशुओं का अन्नप्रासन करवाया गया, बालिकाओं की माताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए और गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई की रस्म पूर्ण की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों और अन्य महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Exit mobile version