दियाना में बिना अध्यापकों के कैसे संबरेगा बच्चों का भबिष्य ।

एसएमसी दबारा मुख्यमंत्री को लिखा गया खत ।
दियाना में बिना अध्यापकों के कैसे संबरेगा बच्चों का भबिष्य ।
फतेहपुर 6 सितंबर रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की राबमापा दियाना में मौजूदा समय में अध्यापकों के इतने पद रिक्त हैं कि बच्चों का भबिष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है ।बच्चों का भबिष्य धूमिल न हो इसके लिए पहले भी रे में हुए जनमंच दौरान शिक्षामंत्री से अध्यापकों की समस्या से निजात दिलबाने की गुहार स्थानीय एसएमसी सहित स्थानीय अभिभाबकों ने लगाई थी ।फिर भी कोई राहत न मिली जिस पर अब फिर से स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री को खत लिख अध्यापकों सहित अन्य खाली पदों को जल्द भरने की गुहार लगाई है ।एसएमसी प्रधान सुरिंदर सिंह ने बताया स्कूल में हिंदी ,इतिहास ,संस्कृत ,अर्थशास्त्र ,बणिज्य ,भाषा अध्यापक ,डीईपी के पद खाली चले हुए हैं ।इसके अलाबा बरिष्ठ सहायक ,लिपिक ,चौकीदार ब चपरासी के भी पद खाली चल रहे हैं ।बताया अध्यापकों की कमी कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है ।उन्होंने सहित अन्य अभिभाबकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द स्कूल में चल रहे खाली पदों को भरा जाए ताकि बच्चों का भविष्य धूमिल होने की बजाय संबर सके ।