बिलासपुर / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग विभाग, बिलासपुर ने कोरोना से प्रभावित हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। जिनमें मुख्य है मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना, जो कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके अन्तर्गत सभी प्रकार के औधोगिक कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/ योग्य हिमाचली युवा जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60 लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू0 तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशतए महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिश्रत अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत व्याज अनुदान भी उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना की महतता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि मुख्यमन्त्री जी स्वयं हर माह इस योजना की प्रगति व इसमें आने वाली बाधाओं की समीक्षा करके उनका समाधान करते है। आज विडियो काॅन्फरैन्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सभी जिला के स्वावलंबन योजना और राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन के लाभार्थियों से वार्तालाप की तथा उनके द्वारा रखी गई समस्याओं को सुना और उनको दूर करने का अश्वासन दिया। उपायुक्त ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में अभी तक इस योजना में कुल 493 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंक शाखाओं को भेजे जा चुके है। जिनकी कुल परियोजना लागत 9454.4 लाख रूपये है तथा 2126.6 लाख रूपर्य की अनुदान राशि है। जिसमें से 115 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत हो चुके है जिनकी कुल परियोजना लागत 2108.00 लाख रुपये तथा जिनकी अनुदान राशि 479.20 लाख रू. है जिनमें से अब तक 71 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं और उन्हे
2.63 करोड़ रू0 की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को सुचारू रूप से कार्यन्वयन की समीक्षा स्वयं सभी बैंक प्रबन्धकों के साथ समय-समय पर करते हैं। उन्होंने बताया कि इस माह 9 जुलाई 2020 को उपायुक्त महोदय ने मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होने सभी बैंक प्रबन्धको को जिनके पास
ऋण प्रकरण लम्बित मामले पड़े है उन्हें निर्देश दिए कि 2 सप्ताह के भीतर लम्बित मामलों को निपटाए व भविष्य में भी एक माह के भीतर सभी ऋण प्रकरणों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए
उन्होंने बताया कि वितीय वर्ष 2020-21 की मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना की पहली जिला स्तरीय बैठक 23 जुलाई को उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में होने जा रही है, जिसके लिये 30
युवाओं के ऑनलाईन आवेदन आ चुके है, जिनकी कुल परियोजन लागत 692.37 लाख रू. तथा 159.801 लाख रूपये अनुदान राशि है।
उन्होंने बताया कि सर्वविदित है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है तथा कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से वापिस आए है व दोबारा हिमाचल से बाहर नहीं जाना चाहते हैं अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वे मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर, अपना उद्योग व व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की बैब साईटूूू ण्मउमतहपदहीपउंबींसण्ीचण्हवअण्पद पर जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बिलासपुर-8988067787, प्रसार अधिकारी (उद्योग) झण्डूता/सदर-7018880421, प्रसार अधिकारी (उद्योग) घुमारवी/श्री नैना देवी जी – 9817690041 पर संपर्क कर सकते है।