स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम
बिलासपुर / 30 जनवरी / सुरेन्द्र जम्वाल
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में आज शहीद विजय पाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में स्कूल एक्शन प्लान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई इस रैली में छात्राओं ने स्कूल से घुमारवीं बाजार व विभिन्न कालोनियों व चैहड़ वस्ती से होते हुए पालीथीन एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बाद में एकत्रित पालीथीन के छः बोरे नगर परिषद् घुमारवीं को सौंपे गए। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वच्छता को प्रमुखता से अपने जीवन में अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर सुरेश कपिल, डॉ तिलक धर्माणी, डॉ किशोरी लाल, राजेन्द्र वर्मा, राज कुमार, सोम दत्त कालिया, नन्द लाल शर्मा, सुरेश कुमार, बंदना कुमारी, राज कुमारी, राजेश शर्मा, रमेश धीमान सहित काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।