May 2, 2025

1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चलाया जा रहा है मतदाता सत्यापन कार्यक्रम – नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया

0


बिलासपुर 21 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम
नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक प्रत्येक
मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्ंवय भी
वोटर हैल्पलाईन मोबाईल ऐप एनवीएसपी पोर्टलए लोकमित्र केन्द्र के द्वारा
अपनी व अपने परिवार की प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकते है।
उन्होने बताया कि यदि विद्यमान मतदाता सूची में कोई त्रुटि हो तो उसे
अंकित करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, सरकारी
एवं अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए जारी पहचान पत्र, कृषक पहचान पत्र,
भारतीय पासपोर्ट, बैंक पास बुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड जो भारत के
महापंजीयक द्वारा राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर के अन्र्तगत जारी किया गया
होना चाहिए, इसके अतिरिक्त नवीनतम पानी, टैलीफोन, बिजली तथा गैस के बिल
में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते है।
उन्होने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत 48-बिलासपुर
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर, से 15
अक्तूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर सभी मतदाताओं
की प्रविष्टियों को बीएलओ. मोबाईल एैप के माध्यम से सत्यापित करेंगे।
0000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *