स्वच्छता ही सेवा अभियान में समस्त विभाग व आमजन दें अपना महत्वपूर्ण सहयोग- राजेश्वर गोयल
बिलासपुर / 27 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़
समस्त विभागीय अधिकारी विभागीय कार्यालय भवनों का
रखरखाव व मुरम्मत के लिए शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से प्राकलन तैयार
करवाकर बजट स्वीकृति के लिए सम्बन्धित निदेशालयों को भेजना सुनिश्चित
करें। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भवन सुधार एंव स्वच्छता
कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए
कही। उन्होने कहा कि सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी
सुनिश्चित करें कि यदि आवास में किसी भी प्रकार की मुरम्मत का कार्य
अनिवार्य है तो उसकी सूचना भी उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें
ताकि उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस पर शीघ्र आगामी कार्यवाही करके बजट का
प्रावधान किया जा सके।
उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उपायुक्त कार्यालय परिसर के
सभी रास्तों की मुरम्मत 2 अक्तूबर से पूर्व करना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के अन्तर्गत 11 सितम्बर से 2
अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि हर
व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होने बताया कि इस अभियान
के तहत पॉलीथीन के इस्तेमाल को पूर्णतया बंद करना व गीले तथा सूखे कचरे
का सही निपटारा सुनिश्ति करना है। उन्होने इस अभियान की सफलता के लिए सभी
विभागों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में तथा आसपास के परिसर में
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही जिन कार्यालयों के साईनबोर्ड
खराब हो चुके है या पढने योग्य नहीं है वे भी नए साईनबोर्ड लगाना
सुनिश्चित करें।
उन्होने आमजन से भी आग्रह किया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना
बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।