Site icon NewSuperBharat

नगर निकायों की सीमाओं को परिमापित करने के लिए नोटिस जारी

बिलासपुर / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका बिलासपुर नैना देवी व घुमारवीं तथा नगर पंचायत तलाई को वार्डो में बांटने और प्रत्येक ऐसे वार्ड की सीमाएं परिभाषित करने के लिए जारी प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय व सम्बन्धित नगर निकायों के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव से सम्बन्धित कोई निवासी किसी बात के लिए आक्षेप करना चाहे था सुझाव देना चाहे तो वह नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 10 दिन के भीतर प्रारूप-2 में कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आपेक्षों या सुझावों यदि कोई हो, घर प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व विचार किया जाएगा

Exit mobile version