May 7, 2025

जिला में बांस की उन्हीं प्रजातियों को लगाया जाएगा जो इस क्षेत्र के लिए उपयुक्त होंगी – राजेश्वर गोयल

0

बिलासपुर / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राष्ट्रीय बांस मिशन की जिला स्तरीय बांस विकास अभिकरण की बैठक राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि जिला में 15 हैक्टेयर क्षेत्र में लगभग 6500 उन्नत प्रजाति के बांस पौध रोपित किये जाने प्रस्तावित है जिनमें से 2700 पौधे वितरित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि ये पौधे हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर द्वारा उपलब्ध करवाए गए है।

उन्होंने बताया कि 2020-21 के लिए 29.40 लाख रू0 की वार्षिक योजना का प्रस्ताव अनुमोदन राज्य स्तरीय बाॅंस विकास अभिकरण को भेजा गया। उन्होंने यह आग्रह किया कि जिला में उन्हीं प्रजातियों को लगाया जाये जो इस क्षेत्र के लिए उपयुक्त हों तथा उनका व्यवसायिक रूप में भी उपयोग हो सके जैसे बाॅंस का आचार, फर्नीचर, बाॅंसलोचन, चारकोल, वस्त्र उद्योग, आभूषण,
सजावटी सामान, इत्र, इमारती लकड़ी इत्यादि पर बल दिया जाये। उन्होंने बताया कि बाॅंस आधारित उद्योगों को चिन्हित कर इसमें कार्यरत कारीगरों के प्रशिक्षण व कौशल विकास के लिए भी आवश्यक पग उठाये जा रहे है जिसके तहत उन्हें प्रशिक्षण और प्रदर्शन भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने कृषि उप-निदेशक व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि वह स्वंय सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं डाॅ. सुमन कुमार, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण आर. के. गौतम, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र प्रोमिला शर्मा, उप-निदेशक कृषि बिलासपुर कुलदीप सिंह पटियाल तथा किसान प्रतिनिधि बलदेव ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *