सुरक्षा शाखा टीम ने व्यक्ति के कब्जे से 124.72 ग्राम चरस बरामद की

बिलासपुर / 13 जुलाई / सुरेन्द्र जम्वाल –
बिलासपुर के सुरक्षा शाखा टीम ने गत रात्रि व्यक्ति के कब्जे से 124.72 ग्राम चरस बरामद की है ।जानकारी के अनुसार एस आई यू बिलासपुर शाखा की टीम अनिल शर्मा की अगुवाई में मनीष ठाकुर ,राजेश ठाकुर के साथ माकड़ी मार्कण्ड लिंक रोड पर रात को गस्त पर थे ।उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दावीं घाटी क्षेत्र का चरस का परचून का स्मगलर इस क्षेत्र में आएगा एस आई यू टीम काफी दिनों से इस व्यक्ति के पीछे सक्रिय थी ।
उसी समय रात को एक व्यक्ति पैदल चल कर आ रहा था । सुरक्षा शाखा के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और जब व्यक्ति की तलासी ली गयी तो व्यक्ति के कब्जे से 124.72 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गयी । थाना सदर बिलासपुर में धारा एन डी &पी एस की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।