रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में पुली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुरुआत की ।

बिलासपुर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता , पूर्व विधायक व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तनबोल पंचायत के नाल गाँव के लिए सम्पर्क सड़क और कचौली पंचायत की चिल्ला चोगला व साईं कनैता संपर्क सड़क पर पुली के निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर शुरुआत की ।

लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले इन कार्यों पर जहां सड़क निर्माण पर 20 लाख रुपये वहीं पुली निर्माण पर 27.50 लाख रुपये खर्च होंगे ।श्री रणधीर शर्मा ने दोनों जगह भूमि पूजन करने के उपरान्त जनसभाओं को भी संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही हैं । श्री शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जहां 125 करोड़ रुपये के लगभग खर्च हो रहा है वहीं जल शक्ति विभाग के माध्यम से भी 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है

श्री शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकारें कहाँ गांव के विकास की चिंता करती हैं वहीं गरीब के कल्याण की भी योजनाएं बनाती है । उज्वला योजना , गृहणी सुविधा योजना , आयुष्मान योजना , हिम केयर योजना , सहारा योजना व प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजनाएं इसके प्रमाण हैं ।उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये आय सीमा की शर्त हटाने और 60 यूनिट तक बिजली के बिल माफ करने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रमों में उनके साथ भारतीय जनता पार्टी श्री नैना देवी जी अपर मंडल के अध्यक्ष श्री लेख राम ठाकुर , लोअर मंडल के महामंत्री श्री बालकृष्ण ठाकुर ,अपर मंडल के महामंत्री श्री प्रकाश ठाकुर , तंबोल पंचायत के प्रधान श्री कृष्ण पाल ठाकुर , कचौली पंचायत के प्रधान मोहिन्दर ठाकुर , बी डी सी सदस्य रंगी राम और विजय राम व उपप्रधान रोशन लाल जी उपस्थित रहे