Site icon NewSuperBharat

जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिये सभी करें प्रयत्न- डाॅ. प्रकाश दरोच

*राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मासिक बैठक का आयोजित

बिलासपुर / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनंत राम ने टीबी कार्यक्रम के बारे में पीपीटी के माध्यम से जिला की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा खंड चिकित्सा अधिकारी मार्कण्ड, घुमारवीं और झंडूत्ता ने अपने खंड की मासिक उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। 

सीएमओ ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल बिलासपुर और आयुर्वेदिक अस्पताल कंदरौर में नये बलगम के जाँच केंद्र शुरू कर दिए हैं, कोई भी व्यक्ति अपने बलगम की जाँच करा सकता है। उन्होंने बताया कि इन सेंटरों में अत्याधुनिक तकनीक वाले माइक्रोस्कोप स्थापित किए गए हैं और आयुर्वेदिक लैब तकनीशियनो को टीडीसी धरमपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर के दवारा जिला मे रविवार को एसीएफ (एक्टिव केस फाइडिंग)के माध्यम से 1142 टीबी सैम्पल्स की जिसमें सात टीबी के केस पॉजिटिव पाए गये।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आशा वर्कर्स को अलग से मानदेय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक साधारण टीबी के मरीज को उपचार के दौरान 500 रुपए प्रति माह और डीआर टीबी के पेशेंट को 500 रुपए के अतिरिक्त 1500 रुपए  अतिरिक्त पोषण के लिये सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी से आह्वान किया कि जिला व प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने  के लिये प्रयत्न करें।

Exit mobile version