जिला क्षयरोग निवारण समिति की बैठक सम्पन

बिलासपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, जिला बिलासपुर के तहत डिस्ट्रिक्ट टीबी फॉर्म मीटिंग, जिला क्षयरोग निवारण समिति मीटिंग एवं डिस्ट्रिक्ट टीबी को-मोर्बिटी समितियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिये सभी प्रयत्न करें।
उन्होंने बताया कि टीबी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने टीबी कार्यक्रम के तहत उपलब्धियों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 मे जिला बिलासपुर पूरे देश मे 24 वें स्थान पर रहा जबकि वर्ष 2020 मे प्रथम तिमाही मे पांच वें स्थान पर रहा। उन्होंने बताया की आशा वर्कर के दवारा जिले में रविवार को एक्टिव केस फाइडिंग के माध्यम से 964 लोगों के टीबी
नमूनों की जाँच की गई जिनमें 7 मामलें टीबी पॉजिटिव पाए गये। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आशा कार्यकर्तायों को अलग से मानदेय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कि प्रत्येक साधारण टीबी के मरीज को उपचार के दौरान 500 रुपए प्रति माह और डीआरटीबी के मरीज को 500 रुपए के अतिरिक्त 1500 रुपए अतिरिक्त पोषण के लिये सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनंत राम चैहान ने पीपीटी के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट टीबी फॉर्म के उदेश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 टीबी चैंपियन (क्षय वीर) अनुमोदित किए गये है और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र कर दी जायगी अन्य अनुमोदित सदस्यों की सूची सभा के पटल पर प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट टीबी को-मोर्बिटी के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने बताया जिन लोगो को टीबी का रोग पाया जाता है उन्हें प्राथमिक स्तर पर अन्य बीमारियों जैसे कि एचआईवी, शुगर की जाँच की जाती है।