स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर होगें मुख्यातिथि- राजेश्वर गोयल
बिलासपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
74वां जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह मुख्यमंत्री आदर्श रावमापा (बाल) के खेल मैदान में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने दी। उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशु पालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त, स्वतन्त्रता दिवस के समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 10ः45 पर शहीद स्मारक चंगर में माल्यापर्ण करेंगें, तदोपरान्त 11ः00 बजे मुख्यातिथि मुख्यमंत्री आदर्श रावमापा (छात्र) के प्रांगण में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 11ः02 पर राष्ट्रीय गान, 11ः05 पर भव्य मार्चपास्ट किया जाएगा। इसके पश्चात 11ः20 बजे मुख्यातिथि जिला वासियों को अपना शुभ सन्देश देगें।