जिला में 75 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं – डाॅ. प्रकाश दरोच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच
बिलासपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 7096 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला भेजे गए, उनमें से 6790 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 134 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 178 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 75 लोग अभी तक
कोरोना से निजात पा चुके हैं और 59 का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी भी बाहर से लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं, सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार जो लोग हाई-लोड क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इनस्टीचयूशनल क्वारनटाईन में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अन्दर उनका कोरोना टैस्ट किया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारनटाईन में भेजा जा रहा है, और अन्य को
डाॅक्टर की अनुमति के हिसाब से उनका क्वारनटाईन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आग्रह करते हुए कहा कि जो लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है कि जो भी व्यक्ति होम क्वारनटाईन में है कोरोना टैस्ट होने के बाद वे तब तक घर में ही रहे जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती। उन्होंने कहा कि उल्लघंन करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जो व्यक्ति पहले से ही होम क्वारनटाईन में है वे घर से बाहर न निकलें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लघंन करता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग/पुलिस विभाग व जिला प्रशासन को तुरंत दें।