May 3, 2025

विधायक सुभाष ठाकुर ने अधिवक्ता चेम्बर्स की भव्य इमारत का किया भूमि पूजन

0

बिलासपुर / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला बिलासपुर एडवोकेट्स वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा जिला बिलासपुर न्यायालय परिसर के समीप अधिवक्ता चेम्बर्स बनाये जा रहे हैं। बनाए जा रहे अधिवक्ता चेम्बर्स की भव्य इमारत का भूमि पूजन विधायक सुभाष ठाकुर ने किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश चैधरी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।     

निर्माण कमेटी के संयोजक तेजस्वी शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डी.एस. कुटाल के मार्गदर्शन में, चेम्बर कमेटी अध्यक्ष डी आर शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चमन ठाकुर व सोसाइटी के अन्य प्रभुद्ध पदाधिकारियों के निर्देशन व सभी सम्मानित सदस्यगणों के संयुक्त निजी वितीय योगदान से 3 करोड़ की लागत से 80 चेम्बर्स का निर्माण किया जाना है। ये चेम्बर्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और अधिवक्ताओं को अपने अदालती कार्य करने में सुगमता प्रदान होगी।     

इस उपलक्ष्य पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी हितेन्दर शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आक्षी शर्मा, जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज, बार कौंसिल हिमाचल उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के अलावा सोसाइटी सचिव नीरज बसु, अधिवक्ता संघ के महासचिव आदित्यमोहन, सहसचिव विजय ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार कौशल, रोशन लाल ठाकुर, अमृत लाल नड्डा, रामशरण ठाकुर, रतन लाल शर्मा, होशियार सिह ठाकुर, भगत सिंह वर्मा, अश्वनी वात्सायन, राजेन्द्र कुमार हांडा,राम लाल ठाकुर, ओम प्रकाश गौतम, अमर सिंह ठाकुर, राजेन्द्र रघु, राजेश भारद्वाज, प्रवेश चन्देल, राज कुमार, संजीव रनोट, डी एस संधू, विजय जालप, बाबू राम ठाकुर, मस्त राम बंसल, बी एस ठाकुर, कुलदीप शर्मा, बी एस चंदेल, रामेश्वर गौतम, मनीष चंदेल, रूप लाल कटवाल, निर्मल परमार, पंकज वर्मा, विपुल हांडा, सुनील मेहता, राकेश कुटाल, नवजोत कुटाल, चंदन राणा, वनिता धीमान, कुसुम संख्यान, पूजा, निशा, स्वतंत्र कुमार, इंदर मोहन, गोपाल ठाकुर, अनुराग पंडित, अमित शर्मा, अनुपम शांडिल्य, रमित ठाकुर, अनिरुद्ध शर्मा, पंकज पाठक आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *