अधिकारी विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों का डाटा करें तैयार- विकास शर्मा
बिलासपुर / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
एस.डी.एम. उपमंडल झंडूता विकास शर्मा ने उपमंडल झंडूता के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम झंडूता के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का डाटा प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर विकास खण्ड झंडूता की ईमेल पर अति शीघ्र भेजना सुनिचित करे ताकि सभी विभागों का डाटा एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर लाभार्थियों का डाटा एकत्रित किया जाएगा ताकि प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सम्पर्क कर सके।
इस अवसर पर तहसीलदार मुलतान सिंह बन्याल, सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी धर्म पाल, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत शर्मा, एस एम एस कृषि अशोक चन्देल, एस.डी.ओ. जल शक्ति विभाग मस्त राम चैहान, बागवानी विकास अधिकारी अनिल कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल उपस्थित थे।