शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चें देश का भविष्य – सुभाष ठाकुर

रघुनाथपुरा स्कूल में मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बिलासपुर / 30 जनवरी / एन इस बी न्यूज़
अध्यापक राष्ट्र निर्माता है तथा बच्चें देश का भविष्य है। अध्यापक व अभिभावक बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक एवं व्यावहारिक शिक्षा भी प्रदान करें। यह बात विधायक सुभाष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करें और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी मेहनत, आनुशासित रहता है और मन लगाकर साधना करता है वहीं विद्यार्थी भविष्य में कामयाब होते है।

उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक समारोह उस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर की गई मेहनत का परिणाम होता है तथा इस दिन का इन्तजार विद्यार्थी, अध्यापक और अभिभावक बड़ी उत्सुकता के साथ करते है। उन्होंने अध्यापकों का आहवान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा संस्कारिक और राष्ट्रवाद से भरी हुई प्रदान करें, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चें देश का भविष्य है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को न केवल स्कूल में ही अपितु स्कूल से बाहर भी बच्चों को अच्छे संस्कार और व्यवहार के बारे में जागरूक करते रहना चाहिए, क्योंकि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए उनके आदर्श होते है।

उन्होंने अभिभावकों से आहवान किया कि वे स्कूल में सप्ताह में एक बार अवश्य जाएं और अध्यापकों से उनकी गतिविधियों के बारे में चर्चा करें। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने समाज में फैल रहे नशे को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक से सहयोग का आग्रह किया ताकि युवा वर्ग को नशे के इस दलदल से बचाया जा सके।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों पुरस्कार देकर सम्मानित किया और पुरस्कार लेने से वंचित
रहे विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने को कहा ताकि आगामी वर्ष वे भी पुरस्कार लेने के हकदार बन सके।

उन्होंने स्कूल प्रशासन को बास्किट बाॅल फिल्ड बनाने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए और कहा कि जितनी भी धनराशि व्यय होगी स्वीकृति कर दी जाएगी। क्षेत्र विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन सहयोग से क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूरा कर दिया जाएगा। प्रधानाचार्य अशोक कैंथ ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान प्यारे लाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, बी.डी.सी. सदस्य दौलत राम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, पूर्व मंडलाध्यक्ष बृजलाल, पूर्व वी.डी.सी. सदस्य विश्वनाथ, जोगिन्द्र राणा, पूर्व उप प्रधान बालक, स्वदेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, अधिशाषी अभियंता वी.एन. पराशर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयदेव शर्मा के अतिरिक्त
अन्य पदाधिकारी तथा भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।