बिलासपुर / 19 जनवरी/ एन एस बी न्यूज़
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला स्तरीय पल्स पोलियो
अभियान का शुभारंभ शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के शिशुओं को पोलियो
ड्राप्स पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियों
की दवा लेने से न छूटे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने 0 से 5
वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक अपने घरों के नजदीक
स्थापित पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवाई अवश्य पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया
कि पूरे जिला में लगभग 30 हजार 550 शून्य से 5 वर्ष आयु के बच्चों को
पोलियो की खुराक उनके घरों के पास स्थापित 275 पोलियो बूथों के माध्यम से
19 जनवरी को यह दवाई सभी बूथों पर पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 20
तथा 21 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर छूट गए सभी बच्चों
को पोलियो की खुराक पिलाएंगे तथा इस बात को सुनिश्चित बनाएंगे कि कोई भी
बच्चा पोलियो की खुराक पीने से न वंचित न रह जाए। उन्होंने लोगों से अपील
की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त
खुराक अवश्य पिलाएं। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परविंदर कुमार ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश
शर्मा , डॉक्टर मेघा गोयल स्पेशल ऑब्जर्वर सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला
सहित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों व प्रशिक्षु
नर्सिंग स्टूडेंट उपस्थित रहे।