30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग पखवाड़ा मनाया जाएगा: राजेश्वर गोयल
बिलासपुर / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण दिवस नर्सिंग संस्थान बिलासपुर में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने की। उन्होंने कहा कि जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की पहचान और उपचार संभव है, हमें कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए हर तरह से प्रयत्नशील रहना होगा ताकि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में सभी उपलब्ध स्त्रोत का उपयोग कर यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में किसी भी कुष्ठ रोगी से भेद-भाव न हो। उन्होंने कहा कि बापू महात्मा गांधी जी के विश्वास को बनाए रखते हुए कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ना का प्रयास करना होगा।

उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग पर शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत उपायुक्त ने कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जनरल नर्सिंग प्रशिक्षु तथा कौल वैली नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ निवारण का संदेश जन-जन तक पहूँचाया जाएगा, इसी के साथ स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 30 जनवरी से 14 फरवरी, 2020 तक मनाया जाएगा जिसमें जिला के सभी खण्ड स्तर व ग्राम प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायतों में कुष्ठ रोग निवारण का संदेश दिया जाएगा और शपथ भी दिलाई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डाॅ. परविन्द्र सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद उवर्शी वालिया, सहायक कुष्ठ रोग अधिकारी विवेक कुमार शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा, पी.न.ओ. आशा शर्मा, सिस्टर टयूटर पवनी शर्मा, निर्मला, मैटन श्रेष्ठा गौतम, शशिवाला, पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आजीवन कपुर, रोशन लाल शर्मा के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।