May 5, 2025

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर होने वाली ताजपोशी को लेकर बिलासपुर स्थित उनके गांव विजयपुर में खुशी का माहौल

0

बिलासपुर / 19 जनवरी / सुरिंदर जमवाल

एंकर- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर होने वाली ताजपोशी को लेकर बिलासपुर स्थित उनके गांव विजयपुर में खुशी का माहौल है. वहीं नड्डा की ताजपोशी से एक दिन पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जहां अपनी खुशी जाहिर की तो साथ ही नड्डा के हमेशा आगे बढ़ने की कामना भी की है.

वीओ—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में पहले स्वास्थ्य मंत्री और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर आशिन रहने के बाद अब 20 जनवरी को जहां जेपी नड्डा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठने जा रहे है तो वहीं नड्डा की एक कामयाबी को लेकर उनके गांव विजयपुर में भी ग्रामीणों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जी हां सन 1960 में पटना में एनएल नड्डा के घर जन्मे जेपी नड्डा ने पटना से ही एलएलबी की परीक्षा पास की और वह शुरू से ही एबीवीपी से जुड़े रहे, जिसके बाद नड्डा देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर आये जहां विजयपुर में उन्होंने अपना आवास बना लिया. वहीं जेपी नड्डा पहली बार सन 1985 में पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजकीय माध्यमिक स्कूल कंदरौर को बाहरवीं क्लास का दर्जा दिलाने की लड़ाई में सामने आये जिसके बाद छात्र राजनीति में अपनी पहचान बनाकर नड्डा राजनीति के गलियारों में छा गए. वहीं जेपी नड्डा प्रदेश की राजनीति में कदम रखते हुए सन 1993 में पहली बार बिलासपुर सदर सीट से विधायक चूने गए जिसके बाद सन 1998 में नड्डा को बिलासपुर की जनता ने दुबारा विधायक बनाकर विधानसभा भेजा. इसके बाद सन 2007 में जेपी नड्डा दुबारा विधायक बने और प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नोलॉजी विभाग का मंत्री बनाया गया जिसके बाद वर्ष 2012 में उन्हें राज्यसभा सांसद चुना गया. इसके बाद वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दर्जा मिला जिसके बाद 2019 में दुबारा मोदी सरकार आने पर उन्हें मंत्री मंडल से हटाकर संगठन में जगह दी गयी और उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. वहीं अब 20 जनवरी को जेपी नड्डा की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होनी है जिसको लेकर उनके गांव विजयपुर सहित आसपास के इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और स्थानीय ग्रामीण मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है.



बाइट- सूरज प्रकाश, स्थानीय ग्रामीण
लेहनु राम, स्थानीय ग्रामीण
नरेंद्र ठाकुर, स्थानीय ग्रामीण.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *