Site icon NewSuperBharat

मलराओं में प्री-जनमंच शिविर आयोजित


बिलासपुर / 27 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

विधान सभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल
में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत
मलराओं में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम झंडूता विकास
शर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण
कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर
निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों
से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित पंचायत सचिवों
के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनमंच कार्यक्रम से
पूर्व समाधान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले
जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की
कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए प्री
जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में
अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न
योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं
का लाभ लेने के लिए प्रेरित  किया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने राष्ट्रीय परिवार सहायता
योजना, गृह निर्माण योजना, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
कमलप्रीत कौर ने खाद्य वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने
सहारा योजना, कृषि विकास अधिकारी ब्रजेश चंदेल ने मुख्यमंत्री खेत
सरक्षंण योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना, कृषि प्रसार अधिकारी भु-संरक्षण विभाग ने ड्रिप
इरिगेशन, बागबानी प्रसार अधिकारी त्रिलोचन सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर राज
ने बेटी है अनमोल योजना, बीआरसी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ब्यास देव
ने पानी की सुद्धिता के बारे में जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता की
टेस्टिंग डेमो मौके पर दिया गया ।
इस अवसर खंड विकास अधिकारी अनमोल, एसडीओ आईपीएच रत्न देव, जेई विधुत
मनोज, ग्राम पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित
थे।

Exit mobile version