May 2, 2025

बिलासपुर पुलिस ने चरस व चिट्टा का एक -एक मामला पकड़ने में की कामयाबी हासिल।

0

बिलासपुर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़

16 फरवरी को स0उ0नि0 चन्द्रशेखर अन्वेषणाधिकारी थाना बरमाणा पुलिस टीम के साथ यातायात चैकिंग के लिए मुकाम कैंचीमोड़, बरमाणा में मौजूद थे, तो समय करीब 05.30 बजे सलापड़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी न0 PB 65BA 4603 को रोका गया, जिसमें तीन लोग स्वार थे। गाड़ी चालक से नाम व पता पूछा गया, तो वह घबरा गए, उसमें सवार तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1.) दिक्षित ठाकुर S/O श्री य़शपाल गांव कुडसा डा0 चनौर त0 इन्दौरा जिला कांगडा हि0प्र0 व उम्र 27 वर्ष, 2.) अभिषेक ठाकुर S/O श्री बलदेव सिंह गाव व डा0 खुथडी त0 भोरन्ज जिला हमीरपुर (हि0प्र0) व उम्र 23 तथा 3.) जितेन्द्र सिंह S/O श्री बलबीर सिंह गांव डा0 धुरी जिला संगरुर पंजाब व उम्र 29 साल बताया। जिसपर गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ तो गाड़ी को चैक किया गया। चैक करने पर गाड़ी के अन्दर से 350 ग्राम चरस ब्रामद हुई। जो पुलिस थाना बरमाणा में तीनों लोगों के खिलाफ FIR NO. 25/22 DATE 16.02.2022 U/S 20,29 ND&PS Act के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा तीनों लोगों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में आज पेश किया गया है और 03 दिन पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। जो तीनों से पूछताछ जारी है कि यह चरस कहां से लाए और किसे बेचनी थी। इस सन्दर्भ में तफ्तीश जारी है।

जबकि अन्य मामले में 16/17 फरवरी की मध्यरात्री को उ0नि0 ज्योति देवी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर, जिला बिलासपुर पुलिस टीम के साथ यातायात चैकिंग के लिए समय करीब 11.55 बजे रात कुनाला के पास मौजूद थी, तो उसी समय स्वारघाट की तरफ से आ रही एक कार न0 HP31C-5236 को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति स्वार थे। जिन्होंने पूछने पर अपना नाम व पता नितेश कुमार S/O श्री सुरेश कुमार गांव चनोल डा0 तलेली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 व उम्र 24 वर्ष  व जितेन्द्र पुत्र श्री रतन चन्द गांव कलैहली डा0 वजौरा त0 भुन्तर जिला कुल्लु हि0प्र0 उम्र 38 वर्ष बताया, शक के आधार पर उनकी गाड़ी की चैकिंग की गई, तो गाड़ी के अन्दर से 16.79 ग्राम चिट्टा ब्रामद हुआ। जो पुलिस थाना सदर में दो लोगों के खिलाफ FIR NO. 46/22 DATE 17.02.2022 U/S 21,29 ND&PS Act के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा दोनों लोगों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में आज पेश किया गया है और 04 दिन पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। जो हर दोनों से पूछताछ जारी है कि यह चिट्टा कहां से लाए और किसे बेचना था। इस सन्दर्भ में तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *