बचत भवन हमीरपुर की दुकानों की बोली 28 अक्तूबर को
हमीरपुर / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
बचत भवन हमीरपुर की खाली दुकानों नंबर 3, 4, 5 और 14 तथा इसी परिसर के अंदर की तरफ एक छोटी दुकान को मासिक किराये पर दिया जाएगा। इन सभी दुकानों की नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यवसायी 27 अक्तूबर सायं 5 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हंै। नीलामी की प्रक्रिया 28 अक्तूबर को दोपहर बाद 2 बजे बचत भवन के हॉल में पूर्ण की जाएगी।
सहायक आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि दुकान नंबर 3, 4, 5 और 14 का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 12-12 हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि छोटी दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 6 हजार रुपये होगा। मासिक किराये पर जीएसटी अलग से देय होगा। एक व्यक्ति या परिवार को एक ही दुकान आवंटित की जाएगी। जिस व्यक्ति या परिवार को एक दुकान आवंटित हो जाएगी, उसे अन्य दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अधिकतम बोली लगाने वाले को ही दुकान आवंटित की जाएगी तथा नीलामी के बाद उससे तीन माह का किराया अग्रिम राशि के रूप में लिया जाएगा। प्रत्येक बोलीदाता को बोली से पहले सहायक आयुक्त कार्यालय में दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।
अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।