नारायणगढ़ ब्लॉक के गांव भूरेवाला को किया मैक्रो कंटेनमैंट के तहत डी-नोटीफाईड–डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा ने जारी किए आदेश

अम्बाला / 29 मई / न्यू सुपर भारत
डिजास्टर मैनेजमैंट अथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट अम्बाला अशोक कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर नारायणगढ़ ब्लॉक के गांव भूरेवाला को मैक्रो कंटेनमैंट जोन के लिए डी-नोटीफाईड किया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में डोर टू डोर एक्टिवीटी की गई और आईएलआई तथा एसएआरआई के रोगियों को स्क्रीन्ड और सैंपल लिए गये तथा अब इस क्षेत्र में पोजीटीव केसों में कमी आई है। जिसके उपरांत डिजास्टर मैनेजमैंट ऑथोरिटी के चेयरमैन एवं डिस्ट्रीक मैजिस्ट्रेट ने इस क्षेत्र को सील नहीं करने और डी-नोटीफाईड करने के संबध में आदेश जारी किए हैं।