Site icon NewSuperBharat

भुंतर सैनिक चौक में लगी आग

AAGJANI LOGO

भुंतर के सैनिक चौक में लगी आगः

झुग्गियां जल कर राख 

पुलिस आग लगने के कारणों की कर रही जांच
 

कुल्लू , 30 अगस्त :

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सैनिक चौक में दर्जनों झुग्गी-झोंपड़ियों में अचानक आग लग गई। इस आग ने एक निर्माणाधीन मकान के अपनी चपेट में ले लिया और इस मकान के कमरे में रखा टैंट हाउस का लाखों रुपए का सामान व टीन के शैड में हैंडलूम का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी अग्निशमन विभाग सब फायर अधिकारी कर्म सिंह चौधरी ने अपने टीम के साथ  फायर टैंडर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । अग्निशमन विभाग के फायर मैन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  आग लगने की इस घटना में एक दर्जन झुग्गी-झोपड़ी व मकान का कमरे में रखा टेंट हाउस का सामान तथा टीन का एक शैड में रखा हैडलूम का सामान जलकर राख हो गया है।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जिसमें राजस्व विभाग की टीम व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचा कर जांच पड़ताल कर रही है और इस आगजनी की घटना राख हुई संपति के नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। फायर अधिकारी कर्म सिंह चौधरी ने बताया कि आग पर फिलहाल काबू पा लिया है, लेकिन अभी नुक्सान का आंकलन नहीं हुआ है। राजस्व विभाग अधिकारी आंकलन कर रहे है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग कैसे लगी इसकी छानबीन की जा रही है । आग से करीब 8 से 10 झुग्गियां जलकर राख हुई है और एक टीन का शैड व हैडलूम का सामान जला है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/08/VID-20190830-WA0280.mp4
Exit mobile version