भोटा चौक से बस स्टैंड तक वीरवार से बंद रहेगी सड़क

भोटा चौक से बस स्टैंड तक वीरवार से बंद रहेगी सड़क
- सड़क सुधारीकरण कार्य के चलते पाँच दिन वाया बाईंपास चलेगा ट्रैफ़िक
- हमीरपुर / रजनीश शर्मा
- जिला मुख्यालय हमीरपुर में भोटा चौक से बस स्टैंड तक वीरवार से पाँच दिन तक सड़क वाहनों के लिए बंद रहेगी। लोनिवि वीरवार से इस सड़क पर सुधारीकरण व मरम्मत का काम शुरू कर रहा है।इसके चलते इस मार्ग पर बस स्टैंड से आने जाने वाली बसें वाया बाई पास होकर निकलेगी। लंबलू दोसड़का से आने वाले वाहन हथली पुल से आरटीओ ऑफ़िस होते हुए बाईपास जाकर मिलेंगे।
इसके अलावा शिमला से नादौन और नादौन से शिमला जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे के बाईपास से गुजरेंगे।
इस बारे में एक्सियन लोकनिर्माण मंडल हमीरपुर विवेक शर्मा ने कहा है कि उपायुक्त से हथली खड्ड से लेकर पक्काभरो बाईपास तक की सड़क मरम्मत के लिए वाहनों की आवाजाही रोकने की अनुमति मिल गयी है।पहले चरण में वीरवार से अगले पाँच दिन तक भोटा चौक से बस स्टैंड तक सभी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। वाहनों को उपरोक्त निर्धारित रूट पर चलाया जाएगा ।