विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय बेडमिंटन प्रतियोगिता में भोडिया खेड़ा कॉलेज ने बाजी मारी

फतेहाबाद / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में आयोजित अंतर महाविद्यालय बेडमिंटन प्रतियोगिता में चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हवा सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए भविष्य में भी और सफलताएं अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि सभी खिलाडिय़ों का प्रतियोगिता के लिए निरंतर अभ्यास महाविद्यालय में काफी समय से चल रहा था।महाविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोट्र्स विभाग के प्रो. लखबीर कौर ने बताया की बीए तृतीय वर्ष से मनीषा, बीएससी तृतीय वर्ष से मंजू, बीए द्वितीय वर्ष से प्रमिला,
सुमित्रा और बीए प्रथम वर्ष से छवी की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया व इसे अंत तक बनाये रखा। छात्राओं इस सफलता के लिए महाविद्यालय की प्रो. शिल्पा, प्रो. कपिल, प्रो. विष्णु, प्रो. पवन व डॉ. आत्मा राम ने भी बधाई दी व खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।