May 2, 2025

भारतीय जनता युवा मोर्चा संतोषगढ़ शहरी की मीटिंग आज बाबा कुजा मंदिर में शहरी अध्यक्ष अंकित कौशल की अध्यक्षता में सम्पन

0

संतोषगढ़ / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

भारतीय जनता युवा मोर्चा संतोषगढ़ शहरी की मीटिंग आज बाबा कुजा मंदिर में शहरी अध्यक्ष अंकित कौशल की अध्यक्षता में सम्पन हुई, जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना मंडल के अध्य्क्ष रवि जैलदार व महामंत्री रुपिंदर सिंह देहल विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर मिशन 2022 पर विस्तृत चर्चा की गई , इस अवसर पर युवाओं की समस्यओं को भी देखा गया , अध्यक्ष रवि जैलदार ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सतपाल सिंह सत्ती वित्त आयोग के अध्य्क्ष के सामने रखने का आस्वासन दिया , इस अवसर पर शहरी इकाई महामंत्री तरुण पूरी , अमरजीत सिंह , पार्षद संदीप कुमार , उपाध्यक्ष अवतार सिंह , संजीव वर्मा,अर्जुन सिंह ,विनोद कौंडल , सोसल मीडिया प्रभारी चंदन कौशल ,विवेक शेखडी ,जसन्न चब्बा , रजत चब्बा ,दिनेश सैनी ,राहुल सैनी ,राज कुमार ,विशाल सैनी ,राजीव कौंडल , सचिन शर्मा ,धीरज शर्मा ,राम देव ,गुरदेव सिंह , सुशांत सैनी , विशाल , करण धीमान ,हर्ष अग्निहोत्री ,आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *