May 3, 2025

भारत दो मोर्चों पर युद्ध स्तरीय लड़ाई लड़ रहा है, पहला हम कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं, दूसरा भारत की आर्थिक स्थिति को बढ़ाते हुए अपने देश की जनता को बेरोजगारी से बचा रहे है- केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया।

0

नारायणगढ़ / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

  सारी दुनिया भारत की स्वदेशी वैक्सीन का लोहा मानते हुए इसे दमदार वैक्सीन बता रही है। केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने बताया की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फासी ने भी कहा की भारत की वैक्सीन कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरियंट को निष्प्रभावी करने में सक्षम हैं, रतन लाल कटारिया ने कहा कि पहले दिन सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन  कराया हैं ।

उन्होंने कहा कि कुछ राज्य टीकाकरण के नाम पर हाय तौबा मचा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं में कमियां बता कर मोदी सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में कमियां गिनाने की बजाय कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की जीवन रक्षा किस प्रकार से की जाए और व्यवस्थाएं/प्रबंध पुख्ता करें सभी को अपना ध्यान इस बात की ओर देना चाहिए।


       रतनलाल कटारिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य में कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंट पर आकर कार्यवाही कर रहे है और एम बी बी एस की शिक्षा हासिल किए आई ए एस तथा आई पी एस अधिकारियों को भी आगे आकर कोरोना संक्रमित लोगो की मदद करने का निवेदन किया है। हरियाणा सरकार 250 करोड़ रुपए में से 50 लाख की वैक्सीन खरीदने का प्रबंध कर रही है ।

रतन लाल कटारिया ने कहा कि हम भारत में युद्ध स्तर पर टीकाकरण करके सारी दुनिया के सामने यह साबित कर देंगे कि भारत अपने लोगों की जीवन रक्षा के लिए बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता हैं तथा विपक्षी दलों से अपील की वे देश को नीचा दिखाने वाली सियासत की बजाय केंद्र सरकार को सकारात्मक सहयोग दे।


रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी हमारे कोरोना प्रबंध को अंधा सिस्टम कहकर हमें कटघरे में खड़ा करने का षड्यंत्र रच रहे हैं जबकि भारत दो मोर्चों पर युद्ध स्तरीय लड़ाई लड़ रहा है पहला हम कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं तथा दूसरा भारत की आर्थिक स्थिति को बढ़ाते हुए अपने देश की जनता को बेरोजगारी से बचा रहे है।


रतनलाल कटारिया ने कहा कि एशिया डबलमेंट बैंक में भारत की विकास दर को 11 प्रतिशत बताया है जबकि दक्षिणी एशिया डॉर्मेंट बैंक की विकास दर 9.5 प्रतिशत हैं ।
रतन लाल कटारिया ने बताया कि पीएम केयर्स फंड से देश में 500 और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिल चुकी और भारत के वाणिज्य मंत्री लगातार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और रूस सहित अन्य देशों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं ताकि भारत में दवाई, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, कोरोना वैक्सीन की सप्लाई चैन को और मजबूत बनाया जाए ताकि आने वाले चंद दिनों में भारत में कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *