Site icon NewSuperBharat

भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज केंद्र ब प्रदेश सरकार द्वारा लिये जा रहे श्रमिक बिरोधी फैसलों पर जताई चिंता

फतेहपुर / 20 मई / रीता ठाकुर

भारतीय मजदूर संघ की टीम ने बुधबार को संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज केंद्र ब प्रदेश सरकार द्वारा लिये जा रहे श्रमिक बिरोधी फैसलों पर चिंता जताते हुए अपना रुख स्पष्ट किया है।

भांमस में ज्ञापन के माध्यम से यह बताया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार श्रम कानूनों को तीन साल के लिये स्थगित करने, काम की अबधि 8 से 12 घण्टे करने, सार्बजनिक क्षेत्र का निजीकरण करने, लॉकडाउन दौरान कार्य से बंचित रहे मजदूरों का बेतन भुगतान न किये जाने, रोजगार समाप्त करने महंगाई भत्ते सहित अन्य भत्ते समाप्त करने की नीति पर काम करने जा रही है जिसे भांमस किसी भी सूरत में सहन नही करेगा। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से निबेदन किया है कि बो केंद्र व प्रदेश सरकार को निर्देश दें कि प्रबासियो का पलायन रोका जाए ताकि उद्योगों में किये जाने बाले उत्पादन में कमी न रह पाए।

इस मौके पर जिला कांगड़ा क्षेत्रीय सचिब शशि बाला, आंगनबाड़ी प्रदेश सचिब शोभा धीमान, आशा कर्मचारी संघ ब्लॉक फतेहपुर सचिब आशा देबी, ब्लॉक फतेहपुर प्रधान कृष्ण गोपाल, प्रधान रवि कुमार, प्राइवेट स्कूल कर्मचारी महासंघ ब्लॉक प्रधान शिव कुमार, संसारपुर टैरेस यूनिट प्रधान बिनोद गुलेरिया, अजय कुमार, तिलक राज, सोम राज, सुंदर सिंह, मुनीश शर्मा, सोम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version