Site icon NewSuperBharat

भारत विकास परिषद के सौजन्य से राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

शहजादपुर / 26 जून / न्यू सुपर भारत

भारत विकास परिषद के सौजन्य से राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांव के निवर्तमान पंच सरपंच, गणमान्य व्यक्तियों तथा भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों सदस्यों व कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। एसएचओ शहजादपुर वीरेंद्र वालिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

उन्होंने इस अवसर पर कि नशा किसी भी देश की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण होता है। आज युवा नशे की लत में न पड़े इस बारे में उनका मार्गदर्शन और जागरूक करना बेहद आवश्यक है। इसलिए यह जरूरी है कि समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस मुस्तैद से काम कर रही है और समाज को भी इसके लिए
जागरूक होने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर निर्मल सिंह ने कहा कि आज नशे की पहुंच लोगों तक बहुत आसान हो गई है जिसके कारण बहुत छोटी उम्र के बच्चे भी इसका शिकार बन रहे हैं। इसको रोकने के लिए नशे की अवैध तस्करी पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव भूपेंद्र कपूर ने इस मौके पर भारत विकास परिषद द्वारा इस क्षेत्र में किए विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के अंत में नशा छोड़ चुके लोगों ने अपने अनुभव लोगों से सांझा किए।

मुख्य अतिथि एसएचओ वीरेंद्र सिंह, भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों तथा कॉलेज प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा ने इस मौके पर कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, हरबंश कक्ड़माजरा, मनीष बंसल, गोपाल मितल, सुदेश वर्मा, निवर्तमान सरपंच अनिल राणा बडागढ, निवर्तमान सरपंच कैप्टन केहर सिंह धनाना, समाजसेवी विक्रांत शर्मा फतेहगढ, करनैल सिंह बडागढ आदि मौजूद रहे।


फोटो 3 राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यतिथि सम्बोंधित करते हुए थाना प्रबंधक विरेन्द्र वालिया।

Exit mobile version