30 लाख से बनेगी भैणी खड्ड पुली, प्रो राम कुमार ने रखी आधारशिला

ऊना / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने आज हरोली विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भैणी खड्ड में 30 लाख की लागत से बनने वाली पुली का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस पुली का निर्माण होने से भैणी खड्ड पंचायत के दो मोहल्ले भैणी व मलाँगडी आपस में जुड़ेंगे।
राम कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में लोगों को आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा इस पुली के निर्मित होने से इस इलाके के लगभग 500 परिवारों को लाभ मिलेगा।रामकुमार ने कहा की हरोली विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमेशा ही उनकी प्राथमिकता रही है और भविष्य में भी रहेगी।
जल जीवन मिशन के अंर्तगत प्रत्येक घर को नल से स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा सडक नेटवर्क का तेजी के साथ सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है और जिस गांव या मोहल्ले के लिए पक्का रास्ता नही है वहां पक्की सडकें बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे गांव के रास्ते पक्के व सुदृढ़ होंगे तो गांव में विकास को गति मिलेगी।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ओमकार नाथ, बीएससी सदस्य स्वर्ण सिंह, प्रधान भैणी खड्ड अश्वनी, प्रधान पंडोगा गुलविंदर गोल्डी, प्रधान खड्ड वरिंदर हीर, उपप्रधान पंजावार ब्रिज लाल, करनैल, जगदेव दत्ता, केवल, चमन लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।