May 3, 2025

मेरे बेटे की मौत का सही कारण तो बता दो सरकार ?—कृष्ण देवी

0


पवन चंदेल घुमारवीं
75 वर्षीय विधवा कृष्ण देवी ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसे अपने बत्तीस वर्षीय बेटे की मौत का सही कारण का पता तो चल जाए । सरकार से यह जानना जुर्म है क्या ?
विधवा कृष्ण देवी ने रोते हुए बताया कि उसके बेटे की इसी वर्ष 23 जुलाई को घर में ही मौत हो गई थी तथा उसने इस मौत के लिए उसने अपनी ही बहू को जिम्मेदार भी ठहराया तथा सरकार प्रशासन व पुलिस से मांग की कि उसके बेटे की हत्या हुई है यह उसकी मौत हुई है । कम से कम एक मां को तो इस बारे पता चल सके । लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी विधवा मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।
यह बात अलग है कि मधुर भाषी व मिलनसार स्वभाव के उसके 32 वर्षीय बेटे कर्मजीत के साथ सारा गांव ही खड़ा हो गया है तथा ग्रामीणों ने ना केवल पुलिस थाना घुमारवीं , डीएसपी घुमारवीं , पुलिस प्रमुख बिलासपुर तथा उपायुक्त तक भी गुहार लगाई है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो । लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंच पाई । जिसके चलते अब विधवा कृष्नी देवी के आंखों के आंसू भी सूख गए हैं ।
बताते चलें कि घुमारवीं उप मंडल की ग्राम पंचायत कोठी के गांव टोबका के 32 वर्षीय कमलजीत पुत्र पंछी राम की मौत हो गई थी । जिसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने कमलजीत की मौत का कारण सांप का डसना बताया था । लेकिन जिस तरीके से उसके शरीर पर गहरी चोटें व गले में गहरे निशान थे तो कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि सांप इतना भयानक हमला किसी पर कर सकता है । लेकिन हद तो तब हो गई जब गत दिन घुमारवीं पुलिस के कर्मचारी मृतक कमलजीत के घर पहुंचे तथा उसकी मां कृष्ण देवी को यह समझाने लगे कि उसके बेटे की मौत अब हृदय गति रुकने से हुई है । ऐसे में जैसे ही ग्रामीणों को पुलिस के आने की भनक लगी तब तत्काल ग्रामीण व महिला मंडल की महिलाएं वहां इकट्ठे हो गई तथा पुलिस के इस फैसले का उनके समक्ष ही विरोध करना शुरू कर दिया ।जिसके चलते लोगों में गुस्सा देख पुलिस कर्मचारियों ने वहां से चलने में ही अपनी भलाई समझी । ग्रामीणों ने सीधे-सीधे पुलिस से कहा कि वह पहले स्थिति स्पष्ट करें कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है या हृदय गति रुकने से हुई हैं । उन्होंने यह भी मांग की कि उसकी पत्नी को भी ग्रामीणों के सामने लाया जाए तथा उससे लोगों को पता चले कि आखिर उस रात हुआ क्या था ?
इसी आशय का एक प्रतिनिधिमंडल कोठी पंचायत सदस्य सपना देवी की अगुवाई में महिला मंडल प्रधान यशोदा देवी की अगुवाई में घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग से मिला तथा गुहार लगाई कि उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच की जाए । ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही ग्रामीण इस मामले में विरोध प्रकट कर रहे हैं तो कुछ शरारती तत्व भी गांव में मंडराने लगे हैं ।जिसके चलते गांव में और भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है । उपरोक्त महिलाओं ने बताया कि कल देर शाम भी गांव में घर के आस-पास ऐसे आदमी देखे गए तथा जब महिलाओं ने उनका पीछा किया तो मक्की की फसल का अंधेरे में लाभ उठाते हुए गायब हो गए। । जिससे लोग देर रात तक सड़कों पर ही पहरा लगाए रहे । उपरोक्त महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए ताकि गांव में कोई अप्रिय घटना ना हो ।
उधर घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है तथा इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को भी इस मामले में तत्काल रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दे दिए जाएंगे ।. फोटो नंबर एक 75 वर्षीय विधवा कृष्ण देवी महिला मंडल कोठी प्रधान यशोदा देवी व कोठी पंचायत सदस्य सपना देवी घूम आर्मी विधायक राजेंद्र गर्ग को शिकायत पत्र सौंपने जाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *