Site icon NewSuperBharat

महिला एवं बाल विकास कार्यालय नारायणगढ़ में खण्ड़ स्तर पर हुआ सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणगढ़ / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास कार्यालय नारायणगढ़ में खण्ड़ स्तर पर सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओं मीक्षा रंगा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल नारायणगढ की एचएमओं डॉ. सोमा ने बतौर मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की।

सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सर्वोत्तम माताओं को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। सीडीपीओं मीक्षा रंगा तथा डॉ0 सोमा द्वारा महिलाओं से प्रश्र पूछ कर इंटरव्यू लिया गया। महिलाओं से बच्चों के पालन पोषण तथा विभागीय स्कीमों के बारे में प्रश्न पूछे गए। पूछे गए प्रश्रों के आधार पर महिलाओं को नम्बर दिये गये। इन नम्बरों के आधार पर खण्ड़ स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर महिलाओं को चुना गया।

प्रथम स्थान पर निशा देवी पत्नी प्रदीप सैनी, द्वितीय प्रवीन रानी पत्नी रोहित सैनी तथा तृतीय स्थान कमल रानी पत्नी चरनजीत भरेड़ी कलां रही। इस अवसर पर सीडीपीओं मीक्षा रंगा ने महिलाओं को विभागीय स्कीमों तथा आहार सम्बंधी जानकारी दी तथा डॉ0 सोमा ने स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के बारे में बताया।

Exit mobile version