May 2, 2025

मशीन दान कर गौशाला को मख्खी रहित करने की शुरुआत ।

0

गौशाला को मख्खी मारने बाली मशीनें भेंट करते हुए ।

मशीन दान कर गौशाला को मख्खी रहित करने की शुरुआत ।

फतेहपुर /7सितम्बर / रीता ठाकुर


जिला कांगड़ा के विकास खण्ड फतेहपुर की दी सहकारी सभा लोहारा ने शनिबार को गायत्री गौधाम भेरता के लिये करीब 21 हजार रु की मख्खी मारने बाली 8 मशीन दान दी ।इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ,रघुबीर पठानिया ,निर्मल सिंह ,बिनय शर्मा ,सभा की तरफ से प्रधान सुरिंदर पठानिया ,सचिब सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *