बटाला की पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद पठानकोट जिला प्रशासन आया हरकत में ***** गोदाम में छापेमारी कर तीन ट्रक पटाखा बरामद

फ़ोटो गोदाम से पटाखों को निकालते हुये
बटाला की पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद पठानकोट जिला प्रशासन आया हरकत में * गोदाम में छापेमारी कर तीन ट्रक पटाखा बरामद
पठानकोट 6 सितम्बर (विकास)
बटाला की पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद पठानकोट जिला प्रशासन भी सजग हो गया है। इस हादसे के बाद खुली जिला प्रशासन की नींद के बाद वीरवार को पठानकोट पुलिस ने एक्शन लेते हुए ढाकी रोड स्थित गोदाम में छापेमारी कर तीन ट्रक पटाखा बरामद किए और गोदाम मालिक पर मामला दर्ज किया। दरअसल, बटाला में हुए हादसे के बाद वीरवार की सुबह पठानकोट के एसएसपी दीपक हिलोरी, डीसी रामबीर समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मिनी सचिवालय में बैठक की और पटाखा कारोबारियों पर कार्रवाई की योजना तैयार की। इसके बाद तहसीलदार अरविद सलवान पठानकोट और थाना- डिवीजन नम्बर- 2 के एसएचओ इकबाल सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ढाकी स्थित लक्की पटाखा गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस की ओर से कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया और जब उसके गोदाम में टीम पहुंची तो वहां पटाखों का अंबार लगा था। पुलिस ने सभी पटाखे सील किए, पटाखों को थाने तक पहुंचाने के लिए 3 ट्रकों का इंतजाम करना पड़ा। दूसरी ओर प्रशासन ने कारोबारियों को पटाखे शहर से बाहर एकत्रित करने और लाइसेंस लेने के फरमान जारी किए हैं । लंबे समय से पटाखा का कारोबार कर रहा था आरोपित ।