Site icon NewSuperBharat

डेरा परोल में बन रहा राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट ***बास्केटबॉल की नर्सरी से निकल चुके हैं कई नेशनल प्लेयर

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री खेल आवास योजना के तहत क़रीब 10 लाख रुपए का बजट टौणी देवी विकास खंड के माध्यम से कैहरवीं ग्राम पंचायत को मिला है। इस बजट से 17 मीटर चौड़ा एवं 31 मीटर चौड़ा नेशनल लेबल का बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया जा रहा है।इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के 30 एमएम ग्लास बोर्ड , आधुनिक रिंग तथा पोल भी लगाए जाएँगे।

इस महत्वपूर्ण काम की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। स्कूल प्रिंसिपल चंद्रवती डोगरा , कैहरवीं पंचायत प्रधान नीलम कुमारी , बीडीसी मेंबर आशा देवी , उप प्रधान राकेश चंद , स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान राकेश डोगरा , कनिष्ठ अभियंता राजेश वर्मा एवं टौणी देवी विकास खंड अधिकारी रमेश चंद स्वयं इस महत्वपूर्ण कार्य को देख रहे हैं। बीडीओ रमेश चंद दो बार स्पॉट पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं तथा इस बारे जरूरी दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

आपको बता दें कि डेरा परोल क्षेत्र बास्केटबॉल के खेल लिए काफ़ी प्रसिद्ध रहा है। यह क्षेत्र बास्केटबॉल खेल कई नेशनल व इंटरनेशनल प्लेयर दे चुका है । इनमें सुरेश हरनोट ओ॰एन॰जी॰सी॰ के लिए तो विक्की व कमलजीत जैसे खिलाड़ी सर्विसिज़ के लिए नाम कमा चुके हैं। यंग फ्रेंड्स क्लब डेरापरोल के सौजन्य से कई बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं यहाँ करवाई जाती हैं जिनमें राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेती हैं। अब नया बास्केटबॉल कोर्ट तैयार होने से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी तथा खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

इस बारे स्कूल प्रिंसिपल चंद्रवती डोगरा का कहना है कि स्कूल ने बास्केटबॉल खेल में ख़ूब नाम कमाया है। नया बास्केटबॉल कोर्ट पूरी पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से बन रहा है।

स्कूल एस॰एम॰सी॰ प्रधान राकेश डोगरा के अनुसार कैहरवीं पंचायत के तहत बन रहा यह नया बास्केटबॉल कोर्ट एक आदर्श मैदान साबित होगा । उन्होंने बताया कि सोलिंग के बाद पहले 3 इंच बजरी, फिर 2 इंच बजरी तथा इसके बाद कोटा स्टोन डाला जाएगा ।

वहीं कैहरवीं पंचायत प्रधान नीलम कुमारी, उपप्रधान राकेश चंद , बीडीसी सदस्य आशा कुमारी तथा कनिष्ठ अभियंता राजेश वर्मा का कहना है कि डेरा परोल में उच्च क्वालिटी का बन रहा मैदान खिलाड़ियों के लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। वे सब निगरानी कमेटी में हैं तथा काम तसल्ली से हो रहा है।

इस बारे में विकासखंड अधिकारी टौणी देवी , रमेश चंद ने कहा कि डेरा परोल में मुख्यमंत्री खेल आवास योजना के तहत खेल मैदान तैयार किया जा रहा है। काम पूरी तरह से पारदर्शिता एवं मापदंडों के अनुसार चला हुआ है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दो बार स्पॉट पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं।

Exit mobile version