Site icon NewSuperBharat

बरठीं-छत-घबीरी सड़क मार्ग 8 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगी बंद

बिलासपुर / 14 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला दण्डाधिकारी पंकज राय ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि बरठीं-छत-घबीरी सड़क के मुरम्मत के कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए 8 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि बरठीं-छत-घबीरी सड़क का प्रयोग करने वाले वाहन चालक 8 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर छत-डून वाया हिम्मर सड़क मार्ग का प्रयोग करें।

Exit mobile version