बरठीं( राजेन्द्र गौतम)
प्रदेश की धरती पर 18 अप्रैल को होने वाले मिट्टी के दसवें व हिमाचल के एकमात्र भारत केसरी दंगल आयोजन की तैयारियों में पुरजोरजुट चुकी लखदाता पीर दंगल कमेटी चैहड ने इस महामल्ल संग्राम को अंजाम देने के चलते जहां कमर कसना शुरू कर दी है वहीं कमेटी ने लखदाता पीर की दरगाह चैहड में मन्नत व आस्था की चादर चढाकर भारत केसरी दंगल का आगाज कर दिया है। कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र जोगी के साथ सचिव कमल ठाकुर ने बताया कि इस दंगल का आगाज लखदाता पीर के मंदिर में मन्नत की चादर चढाने की रशम आदायगी के साथ पिछले 9 वर्षों से कमेटी के पदाधिकारियों व कुश्ती प्रेमियों के द्वारा लगातार परम्परागत ढंग से ढोल नगाडों के साथ किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कमेटी ने कमर कस ली है तथा 18 अप्रैल को होने वाले मिटटी के दसवें भारत केसरी दंगल के सफल आयोजन के लिए पुरजोर तैयारियों में जुट चुकी है। जिसके चलते आखाडे के चारों ओर के व्यवस्थागत ढांचे को भी मशीन के द्वारादरूस्त किया गया। तथा मेन रोड पर से आखाडे की ओर आने वाले पानी कोको भी पक्की नाली के माध्यम से नाले में गया ।
चादर चढाने के मौके पर इस वर्ष भी कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र जोगी , सचिव कमल ठाकुर,सरंक्षक हरिया राम व कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ कमेटी के पदाधिकारियों में भाजपा नेता एवं समाज सेवी विक्रम शर्मा, बीडीसी सदस्य एडवोकेट राजेश गुलेरी, डीपीई सुरजीत सिंह,सेवा निवृत बीओ भाग सिंह चंदेल, अनिल मिंटू, राजपाल, ठेकेदार मोदगिल, प्रेम वशिष्ठ, सुभाष सोनी, दिनेश ठाकुर, पंकज चंदेल, विनोद सोनी, भाग सिंह ठाकुर, अक्षु ठाकुर,कुलदीप सिंह, लक्की ठाकुर, संजीव शर्मा व अमर नाथ के साथ दर्जनों कुश्ती प्रेमियों के साथ क्षेत्र भर के लोगों ने मन्नत की चादर चढाने के साथ साथ लखदाता पीर से दसवें भारत केसरी दंगल के सफल आयोजन की कामना की। फोटोः चैहड में दसवें भारत केसरी दंगल के सफल आयोजन की कामना के चलते लखदाता पीर की दरगाह पर चैहड में मन्नत की चादर चढाते कमेटी के सदस्य।