बमसन तहसील को शुक्रवार को मिलेगा करीब 2 करोड़ का नया भवन, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऑनलाइन करेगे लोकार्पण

पूर्व सीएम धूमल के राज में जुलाई 2012 में जारी हुई थी बमसन तहसील की अधिसूचना
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने 2015 में किया था नए भवन का शिलान्यास
सीएम जय राम ठाकुर 26 मार्च, 2021 को करेगे ऑनलाइन लोकार्पण
हमीरपुर / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत
रजनीश शर्मा प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री होते हुए टौणी देवी क्षेत्र को तहसील का तौहफा दिया, वीरभद्र सिंह ने नए भवन का शिलान्यास किया तथा वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 मार्च ( शुक्रवार ) को इस आलीशान भवन का लोकार्पण करेगे। डीसी देव श्वेता बनिक हमीरपुर तथा तहसीलदार टौणी देवी डाक्टर आशीष शर्मा ने नवनिर्मित भवन में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
आपको बता दें कि बमसन स्थित तहसील भवन लगभग 2 करोड रुपए से बनकर पहले ही तैयार हो चुका है । कोरोंना की वजह से इसका लोकार्पण नहीं हो पा रहा था ।अब 26 मार्च शुक्रवार को इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से ऑनलाइन करेंगे l इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं l उपायुक्त देव श्वेता बनिक सहित अन्य अधिकारियों ने टौणी देवी का दौरा किया।

लंबे अर्से से था लोकार्पण का इंतजार
गत तीन वर्षों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का टौणी देवी क्षेत्र में कोई कार्यक्रम नहीं होने से नव निर्मित तहसील भवन का लोकार्पण नहीं हो पा रहा था। तहसील भवन का लोकार्पण न होने से राजस्व कार्य निपटाने में भी दिक्कत हो रही थी।
वर्तमान में तहसील कार्यालय खंड विकास कार्यालय के परिसर में चल रहा है, जिससे अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को तंगहाली में कार्य करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि नवनिर्मित तहसील भवन बारी पंचायत में है जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे।
पूर्व सीएम धूमल सहित कई गणमान्य लोग होंगे समारोह में शामिल
शुक्रवार को होने वाले लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से ऑनलाइन जनता को संबोधित करेंगे जिसके लिए आयोजन स्थल पर बड़ी स्क्रीन का प्रबंध रहेगा। टौणी देवी को तहसील का दर्जा देने वाले पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल स्वयं आयोजन स्थल पर जनता के बीच मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी टौणी देवी में शुक्रवार को मौजूद रहेंगे।
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप : डाक्टर आशीष शर्मा , तहसीलदार टौणी देवीइस बारे में डाक्टर आशीष शर्मा , तहसीलदार टौणी देवी ने बताया कि बमसन तहसील के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 26 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑनलाइन कर रहे हैं। इसके लिए आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बुधवार को आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।