बजरी के ढेर बनने लगे परेशानी का कारण ।

बजरी के ढेर बनने लगे परेशानी का कारण । फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते मार्ग फतेहपुर -बडूखर पर स्थित बन खंड अधिकारी कार्यलय के समीप सड़क किनारे लगाए गए बजरी के ढेर अब परेशानी बनकर उभरने लगे हैं । बता दें बिभाग दबारा उपरोक्त मार्ग के कुछ हिस्से को चौड़ा करने का काम किसी ठेकेदार के माध्यम से करबाना शुरू किया है । लेकिन पिछले करीब तीन दिनों से सड़क किनारे मात्र क्रेशर की बजरी के ही डैम्प लगाए गए ।जिनमे से अब थोड़ी -थोड़ी बजरी बिखरती हुई सड़क तक पहुच रही है जिस कारण कभी भी किसी दुर्घटना के घटने के अंदेशा बन रहा है ।इस पर जब बिभागीय जे ई एसएस कालिया से बात की तो उन्होंने कहा उपरोक्त जगह पर काम रुका पड़ा है ।इसका जल्द पता कर ठेकेदार को काम को गति देने बारे कहा जायेगा ।कहा बिभाग का एक ही उद्देश्य हैं बाहन चालकों को किसी न किसी रूप में राहत पहुंचाना ।